S13, Shriram ji and Hanuman dialogue, praise, solicitation and salvation --सतगुरु महर्षि मेंहीं प्रवचन
महर्षि मेंहीं सत्संग सुधा सागर" /13
प्रभु प्रेमियों ! संतमत सत्संग के महान प्रचारक सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के भारती (हिंदी) प्रवचन संग्रह "महर्षि मेंहीं सत्संग सुधा सागर" के प्रवचन नंबर 13 वां, भारत देश के, बिहार प्रांत के बांका जिलांतर्गत मंदार पर्वत के प्रांगन श्री कीर्तीनारायण सिंह जी द्वारा में आयोजित संतमत सत्संग कार्यक्रम में दिनांक- 31-03-1951 ई. को हुआ था। --पूज्यपाद स्वामी श्री संतसेवी जी महाराज ।
इस संतमत प्रवचन में आप जानेंगे-- राम के बारे में,राम के गुण,राम जी का हनुमान को उपदेश,हनुमान जी का इतिहास, स्तुति और प्रार्थना,ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना, ईश्वर स्तुति प्रार्थना,सत भक्ति मुक्ति संदेश,ईश्वर का स्वरूप क्या है,ईश्वर का स्वरूप कैसा हैं,ईश्वर का यथार्थ स्वरूप,मोक्ष की प्राप्ति,मोक्ष प्राप्ति के साधन,मोक्ष की परिभाषा आदि के बारे में।
श्री राम का हनुमान को उपदेश पर चर्चा करते गुरुदेव |
Shriram ji and Hanuman dialogue, praise, solicitation and salvation
सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज कहते हैं कि-- संतमत सत्संग में स्तुति, प्रार्थना और उपासना ईश्वर भक्ति के अंग हैं। मुक्तिकोपनिषद में श्री राम जी, हनुमान जी को उपदेश देते हुए कहते हैं- ईश्वर भक्ति से मुक्ति प्राप्त होती है। भगवान श्रीराम का स्वरूप अव्यक्त, अनादि, अनंत रूप में है। उसे प्राप्त करने के लिए ध्यान करना आवश्यक है। इन बातों को बिशेष रूप से जानने के लिए इस प्रवचन को पूरा पढें-
श्री राम हनुमान उपदेश प्रवचन चित्र एक |
श्री राम हनुमान उपदेश प्रवचन समाप्त |
प्रभु प्रेमियों ! गुरु महाराज के इस प्रवचन का पाठ करके आपलोगों ने जाना कि ईश्वर का यथार्थ स्वरूप,मोक्ष की प्राप्ति,मोक्ष प्राप्ति के साधन,मोक्ष की परिभाषा आदि के बारे में। इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का संका या कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें। इस प्रवचन के बारे में अपने इष्ट मित्रों को भी बता दें, जिससे वे भी लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग का सदस्य बने। इससे आपको आने वाले प्रवचन या पोस्ट की सूचना नि:शुल्क मिलती रहेगी। उपर्युक्त प्रवचन का पाठ निम्न वीडियो में किया गया है।
आप इस पूरी पुस्तक 'महर्षि मेंहीं सत्संग सुधा सागर' को डाउनलोड करना या ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं या संतमत के अन्य साहित्यों के सहित गुरु महाराज के सभी साहित्यों को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो यहां दबाएं।
जय गुरु।
S13, Shriram ji and Hanuman dialogue, praise, solicitation and salvation --सतगुरु महर्षि मेंहीं प्रवचन
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
8/31/2019
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
प्रभु प्रेमियों! कृपया वही टिप्पणी करें जो सत्संग ध्यान कर रहे हो और उसमें कुछ जानकारी चाहते हो अन्यथा जवाब नहीं दिया जाएगा।