Ad1

S0, सद्गुरु महर्षि मेंही प्रवचन संग्रह

Ad2

          सद्गुरु महर्षि मेंहीं प्रवचन संग्रह



      प्रभु प्रेमियों ! आप लोगों ने गुरु महाराज के काम में सहयोग कर बड़ा ही पुन्य का काम किया है। अतः गुरु महाराज की ओर से आप लोग उनके प्रवचनों का यह सेट (संग्रह) पुरस्कार स्वरूप प्राप्त करें। गुरु महाराज हम सबों पर दया करें।

आप प्राप्त करें आशीर्वाद स्वरूप प्रवचनों को


प्रवचन डाउनलोड करके इस संस्था के प्रचार प्रसार के लिए कुछ दान अवश्य करें। दान करने के लिए हमारा SBI अकाउंट नंबर और IFSC कोड निम्नांकित है--
36473084838=A/c no
IFSC  :  SBIN0008957
हैं, यह खाता वरुण मंडल के नाम से है जो सत्संग ध्यान में लगातार ध्यानाभ्यास कर रहे हैं।

    गुरु महाराज के 400 से भी ज्यादा प्रवचनों का ऑडियो डाउनलोड करने के लिए      यहां दबाएं।      यहां दबाते ही आप उस पेज पर पहुंच जाएंगे । जहां से गुरु महाराज के प्रवचनों को अपने डिवाइस में बहुत जल्दी  डाउनलोड कर लेंगें। यह मात्र पौने GB के अंदर ही हो जाएगा। इसलिए सभी प्रवचनों को अवश्य लोड कर लें और यथा समय अपनी इच्छा अनुसार इसका श्रवण पाठ सुनकर जीवन को उत्तमोत्तम बनाए।

     प्रवचन डाउनलोड करने के लिए जब तक तीर का निशान और प्रवचन क्रमांक और हेडिंग ना आ जाए तब तक उस फाइल को दबाते रहें और एक-एक प्रवचन डाउनलोड करें। बहुत जल्दी लोड हो जाएगा।

S0, सद्गुरु महर्षि मेंही प्रवचन संग्रह  S0, सद्गुरु महर्षि मेंही प्रवचन संग्रह Reviewed by सत्संग ध्यान on 12/01/2017 Rating: 5

Post Comments

कोई टिप्पणी नहीं:

प्रभु प्रेमियों! कृपया वही टिप्पणी करें जो सत्संग ध्यान कर रहे हो और उसमें कुछ जानकारी चाहते हो अन्यथा जवाब नहीं दिया जाएगा।

Blogger द्वारा संचालित.