Ad1

Ad2

S50, God is unborn ।। Authentic interpretation ।। गुरु महाराज का प्रवचन 21-03-1953ई. मनिहारी, पूणियाँ

महर्षि मेंहीं सत्संग सुधा सागर / 50

प्रभु प्रेमियों ! सत्संग ध्यान के इस प्रवचन सीरीज में आपका स्वागत है। आइए आज जानते हैं-संतमत सत्संग के महान प्रचारक सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज  के भारती (हिंदी) प्रवचन संग्रह "महर्षि मेंहीं सत्संग सुधा सागर" के प्रवचन नंबर 50वां, के बारे में । इसमें बताया गया है कि चाहे कोई नास्तिक हो या आस्तिक उसे यह मानना ही पड़ेगा कि ईश्वर अवश्य है।

इसके साथ ही इस प्रवचन (उपदेश, अमृतवाणी, वचनामृत, सत्संग सुधा, संतवाणी, गुरु वचन, उपदेशामृत, ज्ञान कथा, भागवत वाणी, संतवचन, संतवचन-सुधा, संतवचनामृत, प्रवचन पीयूष )  में बताया गया है कि- चाहे कोई आस्तिक हो या नास्तिक इस प्रवचन को सुनने पढ़ने के बाद उसे मानना ही पड़ेगा कि ईश्वर अवश्य है। तर्क बुद्धि से प्रमाणिक व्याख्या द्वारा सिद्ध किया गया है कि ईश्वर अवश्य है। ईश्वर भक्ति से ही परम संतुष्टि दायक सुख की प्राप्ति होगी दूसरे अन्य उपायों से नहीं, इत्यादि बातें। इन बातों को जानने-समझने के पहले, आइए !  संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का दर्शन करें। 

इस प्रवचन के पहले वाले प्रवचन नंबर 49 को पढ़ने के लिए  यहां दबाएं।

ईश्वर अवश्य है तर्क बुद्धि द्वारा प्रमाणित व्याख्या करते सद्गुरु महर्षि मेंही।
ईश्वर की स्थिति पर चर्चा करते गुरुदेव

God is unborn ।। Authentic interpretation

सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज कहते हैं कि-  प्यारे लोगो ! संतमत - सत्संग में प्रधान उपदेश ईश्वर - प्राप्ति का है । मुख्यता इसी विषय की रहती है । .....इस तरह प्रारंभ करके गुरुदेव-- God is unborn, God is one Who said, Essay on God, God is or not, Truth of God, Power of God, Origin of the word God, Power of God, God does not incarnate, Evidence of existence of God, In the Vedas, God, Vedic God, the meaning of the name Ishvara, the incarnation of God is the Vedic truth, who knows the real God on Hinduism, God is formless, unborn and almighty. who is God,,......आदि बातों पर विशेष प्रकाश डालते हैं। इन बातों को अच्छी तरह समझने के लिए पढ़ें-

५०. गोद में बालक नगर में ढिंढोरा

God is unborn ।।  Authentic interpretation ।। पर चर्चा करते सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज।। गुरु महाराज का प्रवचन 21-03-1953ई. मनिहारी, पूणियाँ

 प्यारे लोगो !

    संतमत - सत्संग में प्रधान उपदेश ईश्वर - प्राप्ति का है । मुख्यता इसी विषय की रहती है । केवल इसी का उपदेश हो और संसार में जीवन - यापन का कोई विषय नहीं हो , ऐसा नहीं । संतों के सदुपदेशों को जानकर संसार में निरापद रह सकते हैं । जैसे ' छिमा गहो हो भाई , धरि सतगुरु चरनी ध्यान रे । मिथ्या कपट तजो चतुराई , तजो जाति अभिमान रे दया दीनता समताधारो , हो जीवत मृतक समान रे ॥ सुरत निरत मन पवन एक करि , सुनोशब्दधुन तानरे ॥ कहै कबीर पहुँचो सतलोका , जहाँ रहे पुरुष अमानरे ॥ '  
' भाई कोई सतगुरु संत कहावै , नैनन अलख लखावै ॥ डोलत डिगै नबोलत बिसरै , जब उपदेश दृढ़ावै । प्रान पूज्य किरियातें न्यारा सहज समाधिसिखावै ॥ द्वार नरूंधे पवन न रोकै , नहिं अनहद अरुझावै । यह मन जाय जहाँ लग जबहीं , परमातम दरसावै ॥ करम करै निःकरम रहै जो , ऐसी जुगत लखावै । सदा विलास त्रास नहिं मन में , भोग में जोग जगावै ॥ धरती त्यागी अकासहुँ त्यागै , अधर मड़इया छावै । सुन्न शिखर के सार सिला पर , आसन अचल जमावै ॥ भीतर रहा सो बाहर देखै , दूजा दृष्टि न आवै । कहै कबीर वसा है हंसा , आवागमन मिटावै ॥ ' -कबीर साहब 

कमठ दृष्टि जो लावई , सो ध्यानी परमान ॥ सो ध्यानी परमान , सुरत से अण्डा सेवै । आप रहै जल माहिं , सूखे में अण्डा देवै ॥ जस पनिहारी कलस भरे , मारग में आवै । कर छोडै मुख वचन , चित्त कलसा में लावै ॥ फणि मणिधरै उतारि , आपु चरने को जावै । वह गाफिल ना परै , सुरति मणि माहिं रहावै ॥ पलटू सब कारज करै , सुरति रहै अलगान । कमठ दृष्टि जो लावई , सो ध्यानी परमान ॥ -पलटू साहब 

कर से कर्म करो विधिनाना । मन राखो जहँ कृपा निधाना ।। संतों की वाणी में इस तरह सांसारिक कार्यों के सम्पादन सहित ईश्वर - दर्शन के साधन का वर्णन है और उनकी वाणी में ईश्वर प्रेम और उसकी प्राप्ति के विषय का भी प्रचुर वर्णन है । जहाँ प्रेम है , वहाँ भक्ति है ; जहाँ प्रेम नहीं , वहाँ भक्ति नहीं । बिना श्रद्धा या विश्वास के प्रेम नहीं होता है । ईश्वर की सत्ता और प्रभुताई जानने पर आपको ईश्वर में श्रद्धा होगी , प्रेम होगा और उसके प्रति भक्ति होगी । संतों ने कहा है - ईश्वर , परमात्मा की स्थिति अवश्य है , इसको आप अन्धविश्वास से मान लें , सत्संग का यह आग्रह नहीं है । बल्कि तर्कयुक्त विचार से भी इसे मानिए । यदि वहाँ तक आपका विचार नहीं जाता है , तो आप इसके लिए यत्न कीजिए । करते - करते यत्न का अन्त होगा , तब आपको मालूम होगा , उसकी - परमात्मा की स्थिति है या नहीं ? संतों के ग्रंथों में परमात्मा उस परम पदार्थ को माना गया है , जो आदि अन्त रहित स्वरूपतः असीम और अज है । 

    आप पहले अज पर विचार लीजिए । अज का मतलब जो जन्म नहीं ले । जो जन्म लेता है , उसका जन्म माता के पेट से भले नहीं हो , किंतु किसी तरह उत्पन्न होना भी एक प्रकार का जन्म है । अब विचारणीय है कि ऐसा कुछ है कि नहीं , जो किसी से उपजा नहीं , बना नहीं और बनाया गया नहीं । संसारके पदार्थों में विचार को दौड़ाइए तो मालूम होगा कि यह पदार्थ इससे जनमा और वह पदार्थ उससे हुआ । इस प्रकार का ज्ञान आजकल भौतिक विज्ञान देगा । इससे विशेष दर्शनशास्त्र ज्ञान कराता है । दर्शनशास्त्र केवल विचार में समझाता है । आधिभौतिक - विज्ञान प्रयोग द्वारा दिखा देता है । दर्शन जितना बोध करा देता है , उन सबको आधिभौतिक - विज्ञान प्रत्यक्ष नहीं करा सकता । आधिभौतिक - विज्ञान के प्रत्यक्ष प्रयोग को हम इन्द्रियों से देखते हैं । आधिभौतिक विज्ञान स्थूल इन्द्रियों को प्रत्यक्ष कराता है । भले ही इस आँख से नहीं देखते हैं , तो खुर्दबीन आदि लगाकर दिखाते हैं । किंतु आखिर आपको उसका ज्ञान इन्द्रियों से ही होता है । दर्शनशास्त्र इससे आगे बतलाता है । मन को पकड़ने का यंत्र अभी तक नहीं निकला है ; क्योंकि यह आपको स्थूल इन्द्रियों से ऊपर की चीज है । दर्शनशास्त्र प्रति सूक्ष्म भौतिक ज्ञान का बोध कराता है , फिर अभौतिक का भी बोध कराता है । दर्शन मायिक और अमायिक दोनों का बोध कराता है । परंतु भौतिक - विज्ञान स्थूल मायिक तत्त्व तक रहता है । फिर भी कहा जाता है कि अभी यह अपूर्ण है , कब पूर्ण होगा , ठिकाना नहीं । भौतिक - विज्ञान के सहारे जो कोई ईश्वर को प्राप्त करना चाहते हैं , वह असंभव को संभव करना चाहते हैं । भौतिक - विज्ञान को स्थूल मायिक पदार्थों की प्रत्यक्षता होती है । भौतिक - विज्ञान से जो ऊपर है , जो अमायिक है , वह भौतिक - ज्ञान से प्रत्यक्ष कैसे हो सकता है ? यहाँ पर परमात्मतत्त्व है , यह अभौतिक है , निर्मायिक है , इसको भौतिक विज्ञान से कोई जान नहीं सकता । दर्शनशास्त्र कह सकता है कि उसकी स्थिति है । जैसे कहते हैं - वह अनादि है , असीम है , अजन्मा है । संसार में एक पदार्थ दूसरे पदार्थ से तथा दूसरे तीसरे से उत्पन्न होते हैं । सांसारिक पदार्थों में ऐसा कोई पदार्थ नहीं जो सदा से हई है , कभी जन्म नहीं लिया है स्थूल इन्द्रियों के ज्ञान में जो है , उसमें अज कुछ भी नहीं है । माया का अर्थ छल है । इन्द्रिय - गोचर निश्छल पदार्थ तो कुछ हई नहीं है । सांसारिक पदार्थ रहता है और नहीं भी रहता है । गंगाजी की धारा यहाँ थी , अब नहीं है । गंगाजी यहाँ नहीं थी अब है और प्रलय होने पर फिर नहीं रहेगी । संसार के जितने पदार्थ हैं , सब होते हैं , विनसते हैं , इसलिए सांसारिक पदार्थ कोई अज नहीं है । जो पदार्थ अज नहीं है , उसे अविनाशी मानने के लिए बुद्धि नहीं मानती । भगवान श्रीराम तथा श्रीकृष्णजी आए , उनको लोग अपने देश में भगवान मानते हैं । वे संसार में आए और चले गए । रूप में अदल - बदल हुआ । वाल्मीकीय रामायण में है - ' श्रीराम बहुत गए । सबकी लोगों के साथ सरयू नदी के जल में देह छूट गयी और श्रीराम की देह छूटी तो नहीं , देह बदल गया । परंतु महाभारत में तो उनका भी शरीर छूटना लिखा है । ( रामं दाशरथिं चैव मृतं सृञ्जय शुश्रुम । योऽन्वकम्पत वै नित्यं प्रजाः पुत्रानि वौर सान ।। शान्ति - पर्व , राजधर्म अ ० २ ९ , किसी किसी प्रति में यह श्लोक अ ० २८ में है ।
पुन : -रामं दाशरथिं चैव मृतं सृञ्जय शुश्रुम । यं प्रजा अन्वमोदतं पिता पुत्रानि वौर सान ।। द्रोणपर्व ।

      दशरथजी के पुत्र रामचन्द्रजी को देह छोड़नेवाला सुनते हैं । महाभुजवाले रामचन्द्रजी ने ग्यारह हजार वर्ष पर्यन्त राज्य किया । वह भी तुझ ( संजय ) पिता - पुत्र से अधिक पुण्यात्मा , दानी , प्रतापी होकर इस अनित्य शरीर को त्याग गए । फिर तू पुत्र शोक व्यर्थ करता है । ) श्रीराम जिस समय जन्म लिए चतुर्भुजी रूप थे । माता बोली- बालक रूप बनिए , तो भगवान श्रीराम उस रूप को छोड़कर बालक रूप में आ गए । श्रीकृष्ण के लिए तो लिखा है उनका शरीर छूटा ( ततः शरीरे रामस्य वासुदेवस्य चोभयोः । अन्विष्य दाहयामास पुरुषैराप्तकारिभिः ।। महाभारत मूसलपर्व अ ० ७ , ' यः स मेघवपुः श्रीमान्बृहत्पंकज लोचनः । सकृष्णः सः रामेण त्यक्त्वा देह दिवं गतः ।। महाभारत मूसलपर्व अ ० ९ । 

    जिनका दाह अर्जुन ने किया । भागवत में लिखा है जैसे कोई एक काँटे से दूसरे काँटे को निकालकर फिर दोनों को फेंक देते हैं , उसी प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने दुष्ट के विनाश के लिए जो नर शरीर धारण किया था । उससे दुष्टों का विनाश कर अपना उस नर शरीर को छोड़ दिया । ( ययाऽहरद् भुवो भारं तां तनुं विजहावजः ।। कण्टकं कण्टकेनेव द्वयं चापीशितुः समम् । –श्रीमद्भागवत स्कन्ध १ अ ० १५।

    यथा मत्स्यादि रूपाणि धत्तेजह्याद् यथा नटः । भूभारः क्षपितो येन जहौ तच्च कलेवरम् । –श्रीमद्भागवत स्कन्ध १ अ ० १५। 

     अर्थात् भगवान  कृष्ण ने लोक दृष्टि में जिस यादव शरीर से पृथ्वी का भार उतारा था , उसका वैसे ही परित्याग कर दिया , जैसे कोई काँटे - से - काँटा निकालकर फिर दोनों को फेंक दे । भगवान की दृष्टि में दोनों ही समान हैं । जैसे वे नट के समान मत्स्यादिरूप धारण करते हैं और उनका त्याग कर देते हैं , वैसे ही उन्होंने जिस यादव शरीर से पृथ्वी का भार दूर किया था उसी का त्यागकर दिया । लोकाभिरामाः स्वतनुं धारणा ध्यान मंगलम् । योग धारणयाऽऽग्ने -याऽऽदग्ध्वा धामा विशत्स्वकम् ।। -श्रीमद्भागवत स्कन्ध ११ अ ०३१ । 

    अर्थात् भगवान का श्रीविग्रह उपासकों के ध्यान और धारण का मंगलमय आधार है और समस्त लोकों के लिए परम रमणीय आश्रय है इसलिए उन्होंने अग्नि देवता संबंधी योग धारण के द्वारा उसको जलाया नहीं सशरीर अपने धाम में चले गए । महाभारत और श्रीमद्भागवत दोनों के कर्ता व्यासदेव माने जाते हैं । उद्धृत किए गए महाभारत के श्लोकों के विषय का मेल तो श्रीमद्भागवत के पहले स्कन्ध के श्लोकों से मिलता है । परंतु श्रीमद्भागवत के ग्यारहवें स्कंध से उद्धृत किया हुआ श्लोक से वह मेल नहीं मिलता है इसलिए पहले स्कन्ध के श्लोकों के विषय का पक्ष विशेष दृढ़ जान पड़ता है । ) इस प्रकार का शरीर भी अज नहीं है । कोई भी व्यक्त या इन्द्रियगोचर पदार्थ को अज अविनाशी नहीं मान सकते । प्रत्येक देह में अव्यक्त आत्मा है । मनुष्य अपनी देह को देखता है , किन्तु अपने को नहीं । अपने अन्दर दृष्टियोग साधन से दिव्य दृष्टि प्राप्त होने पर भी आत्मस्वरूप देखा नहीं जा सकता । आत्मा अव्यक्त तत्त्व है । आपकी एक - एक देह में वह अव्यक्त भरा है । किसी का शरीर छूट जाने पर मर जाने पर उसका मृत शरीर रहता है । किंतु वह बोलता , चलता और कुछ करता नहीं । जिससे बोलता , चलता और कुछ करता था , वह क्या है ? वह ज्ञानमय अव्यक्त पदार्थ है । वह चेतन तत्त्व है । चेतन तत्त्व अव्यक्त है , किंतु उसका कार्य व्यक्त होता है । शरीर में चेतन के रहने से शरीर हिलता डुलता है तथा उसके नहीं रहने से शरीर निश्चेष्ट रहता है , इससे मालूम होता है कि चेतन चलनात्मक है । तब यह कहेंगे कि उसका जनम हुआ या नहीं ? शरीर के मरने पर वह मरा या नहीं ? तो उसके मरने की बात नहीं । स्थूल शरीर का विनसना बारम्बार होता है , किन्तु सूक्ष्म देह का विनसना स्थूल की भाँति नहीं होता । अब इसपर विचार करते हैं कि यह आदि - अंत रहित है कि नहीं ? जो आदि - अंत - रहित हो , असीम हो , उससे बचा हुआ कुछ खाली स्थान नहीं रह सकता है । जब खाली स्थान नहीं है , तब वह हिल डोल कैसे सकता है ? चेतन चलनात्मक है , इसलिए उसके अगल - बगल में खाली जगह है । इसलिए यह असीम नहीं है , सादि सांत है । उसके अतिरिक्त कुछ दूसरा पदार्थ होगा , जो कम्पनमय नहीं होगा , ध्रुव होगा । आदि - अन्त सहित ससीम के बाद कुछ नहीं है , कहना बुद्धि के विपरीत है । सादि सांत के बाद अनादि अनंत तत्त्व है , यह बुद्धि को मानना पड़ता है । जो अनादि अनंत है , असीम है , वह ध्रुव है , निश्चल है । ऐसा एक पदार्थ का होना अवश्य मानना पड़ेगा । असीम जो होगा , वह अजन्मा होगा । वह किसी से जन्मा हुआ नहीं होगा । जो चलनात्मक है , उसका पैदा होना उसी परमात्मा से हुआ है । जिस प्रकार आकाश से हवा उत्पन्न होती है । यदि शून्य नहीं रहे तो हवा नहीं पा सकते । आकाश से वायु , वायु अग्नि , अग्नि से जल तथा जल से पृथ्वी उत्पन्न होती है । आकाश से वायु उपजती है । आकाश ध्रुव है , कँपता नहीं है , किन्तु हवा कँपती है । उसी प्रकार परमात्मा से चेतन उपजा है । चेतन - मण्डल बहुत बड़ा है , किन्तु वह अज नहीं है । वह कारणरूप नहीं , कार्यरूप है । संतों ने कहा , मायिक पदार्थ को पकड़े हो , तब देखो तुम्हारी क्या हालत है ? कभी तृप्ति नहीं होती और दरिद्रता छूटती नहीं है । ' नहिं दरिद्र सम दुःख जग माहीं । संत मिलन सम सुख कछु नाहीं ।। ' किसी को बहुत धन है , किंतु उसको तृप्ति नहीं है , तो वह महादरिद्र है संतों ने कहा - यहाँ तुमको सुख , संतोष और तृप्ति नहीं हो सकती । तुम छल की दुनिया में पड़े हो इससे परे परमात्मा को पकड़ो तो तुम तृप्त हो जाओगे । उसको पकड़ना तो दूर है , किंतु यदि तुम उसके पकड़ने के रास्ते पर चलो तो तुमको शांति और तृप्ति मिलने लगेगी । उस प्रभु को अपने अंदर में पकड़ो । जो अपने घर में वस्तु है और बाहर में भी है , तो घर में लेना सुगम होगा कि बाहर का लेना ? गोदी में बालक शहर में ढिंढोरा । कभी - कभी ऐसा होता है , गमछा कंधे पर है और बाहर में खोजते हैं । अपुनपौ आपुन ही में पायो । शब्दहिंशब्द भयो उजियारो , सतगुरु भेद बतायो ।। ज्यों कुरंग नाभि कस्तूरी , ढूँढ़त फिरत भुलायो । फिर चेत्योजबचेतन वैकरि , आपुन ही तन छायो ।। राज कुँआरकण्ठेमणि भूषण , भ्रम भयोकह्योगँवायो । दियो बताइ औरसत जनतब , तनु कोपापनशायो ।। सपने माहिं नारिको भ्रम भयो , बालक कहुँ हिरायो । जागिलख्योज्यों को त्योही है , नाकहूँगयोन आयो ।। सूरदास समुझै की यह गति , मन ही मन मुसुकायो । कहि न जायया सुख की महिमा , ज्यों गूगोगुरखायो ।। -सूरदासजी महाराज 

    अपने अन्दर तलाश करो । इसका यत्न संतों ने सिलसिले के साथ बताया है । तुलसी साहब का छंद है-' हिये नैन सैन सुचैन सुन्दरि । साजि श्रुति पिउ पै चली । गिरिगवन गोह गुहारि मारग । चढ़त गढ़ गगना गली ।। जहाँ ताल तट पट पारप्रीतम । परसि पद आगे अली ॥ घट घोर सोरसिहार सुनि को सिंधसलिता जस मिली ।। जब ठाट घाट वैराट कीना । मीन जल कंवला कली ।। आलीअंससिंधसिहारअपना । खलकलखिसुपनाछली ।। अस सार पार सम्हारि सुरति । समझिजगजुगजुगजली ।। गुरु ज्ञानध्यानप्रमानपदबिन । भटकितुलसी भौभिली ।। ' ' जबबलविकल दिलदेखि विरहिन । गुरु मिलन मारग दई ।। सखी गगन गुरुपदपार सतगुरु । सुरति अंस जो आवई ।। सुरति अंस जो जीव घर गुरु । गगन वस कंजा मई ।। आली गगन धार सवार आई । ऐनि वस गोगुन रही ।। सखी ऐन सूरति पैन पावै । नील चढ़ि निर्मल भई ।। जब दीप सीप सुधार सजकै । पछिम पट पद में गई । गुरु गगन कंज मिलाप करिको ताल तज सुनिधुनि लई । सुनि शब्द सेलखिशब्दन्यारा । प्राल बद जद क्या कही । जेहिपारसतगुरुधामसजनी । सुरति सजिभजि मिलिरही ।। जस अलल अंड अकार डारै । उलटि घर अपने गई । यहि भांति सतगुरु साथ भेटे । कर अली आनन्द लई ।। दुःख दाव कर्मनिवास निसदिन । धाम पिया दरसत बही सतगुरु दया दिल दीन तुलसी । लखत भै निरभै भई।।

    अपने अन्दर की दृष्टि से अपने को सजाकर सुरत सुन्दरी अपने पिउ के पास चली । दृष्टि आपके पास है , उसे अन्तर्मुखी कीजिए । अन्तर्मुख होने पर अन्तर की यात्रा कर सकेंगे । बाहर के दर्शन को कोई परमात्मा का दर्शन कहे तो मेरी समझ में नहीं आती । बाहरी इन्द्रियों से उसे कोई ग्रहण नहीं करता । वह इन्द्रियों से परे है । बाहर की इन्द्रियों से खोज करनी थोथी खोज है । आँख से सुनना चाहें तो कैसे होगा ? उसी प्रकार इन्द्रियों से ईश्वर को ग्रहण करना नहीं हो सकता । इसको चेतन आत्मा ही पहचान सकती हैं , इसके लिए अन्तर - ही - अन्तर चलना होगा । सन्तों ने विश्वास दिलाया कि एकबार भी यदि भीतर में पाओगे , तो बाहर भीतर एक ही हो जाएगा । ' बाहरि भीतरि एको जानहु इहु गुर गिआन बताई । ' ( गुरु नानक ) संतों के विचार ऐसा ही है और सदग्रंथों में भी ऐसा ही है । इसपर विश्वास रखना चाहिए । उपर्युक्त साधन में अनिवार्य रूप से सदाचार का पालन करना पड़ता है , जिससे संसार में भी निरापद रहना पूर्ण संभव है । ०

इस प्रवचन के बाद वाले प्रवचन नंबर 51 को पढ़ने के लिए    यहां क्लिक करें।

प्रभु प्रेमियों ! गुरु महाराज के इस प्रवचन का पाठ करके आपलोगों ने जाना कि ईश्वर अवश्य है। ईश्वर भक्ति से ही परम संतुष्टि दायक सुख की प्राप्ति होगी दूसरे अन्य उपायों से नहीं इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का संका या कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें। इस प्रवचन के बारे में अपने इष्ट मित्रों को भी बता दें, जिससे वे भी लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग का  सदस्य बने। इससे आपको आने वाले प्रवचन या पोस्ट की सूचना नि:शुल्क मिलती रहेगी। उपर्युक्त प्रवचन का पाठ निम्न वीडियो में किया गया है।




सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के विविध विषयों पर विभिन्न स्थानों में दिए गए प्रवचनों का संग्रहनीय ग्रंथ महर्षि मेंहीं सत्संग-सुधा सागर
महर्षि मेंहीं सत्संग-सुधा सागर
अगर आप "महर्षि मेंहीं सत्संग-सुधा सागर"' पुस्तक से महान संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस  जी महाराज के  अन्य प्रवचनों के बारे में जानना चाहते हैं या इस पुस्तक के बारे में विशेष रूप से जानना चाहते हैं तो   यहां दबाएं।

सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए  शर्तों के बारे में जानने के लिए.  यहां दवाए
S50, God is unborn ।। Authentic interpretation ।। गुरु महाराज का प्रवचन 21-03-1953ई. मनिहारी, पूणियाँ S50, God is unborn ।।  Authentic interpretation ।। गुरु महाराज का प्रवचन 21-03-1953ई. मनिहारी, पूणियाँ  Reviewed by सत्संग ध्यान on 9/17/2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

प्रभु प्रेमियों! कृपया वही टिप्पणी करें जो सत्संग ध्यान कर रहे हो और उसमें कुछ जानकारी चाहते हो अन्यथा जवाब नहीं दिया जाएगा।

Ad

Blogger द्वारा संचालित.